सफलता का शॉर्टकट क्या हैं ? Success shortcut


एक बार देश के बहुत बड़े उद्योगपति जो सब के लिए एक रोल मॉडल आइकन के रूप में जाने जाते थे, एक बार वो अपनी बात रख रहे थे। इतने में एक युवा खड़ा होकर उनसे पूछा…” सर आप तो बहुत बढ़े करोडपति- अरबपति है, लेकिन आप जैसा धीरज हम्मे नहीं हैं, हैं कोई शॉर्टकट बताइए जिससे तुरंत सफलता हासिल कर सके”।

वह युवक यह कहना चाह रहा था कि “सर मेरे भीतर इतना धीरज नहीं और मैं बहुत सालो तक नहीं रुक पाऊंगा। आप तो कोई fast-forward मेथड बताओ” तो उस उद्योगपति ने उससे कह- पक्का आपको फास्ट मेथड चाहिए ? आपके भीतर धीरज नहीं है? क्या ये प्रश्न सीरियसली पूछ रहे हो ? … तो उस उद्योगपति ने कहा – “में आपके प्रश्नों के उत्तर सिर्फ दो शब्दो में देना चाहता हूं” वो दो शब्द हैं – “start now“.

दोस्तो इसका मतलब है कि “अभी शुरू करो”। साथियों दुनिया में सफलता, दुनिया में श्रेष्ठता, दुनिया में उपलब्धियों/possibility का यदि कोई शॉर्टकट रास्ता है तो वह “start now” हैं। क्योंकि आप घर पर या आॅफिस पर कितना ही बैठकर सोचते रहे। आप कितनी भी डायरी भरदे, कितने भी प्लान बना ले ,कितने भी प्रोग्राम अटेंड कर ले, कितने ही motivational स्पीकर को आप सुन ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा यदि आप स्टार्ट नहीं करेंगे।


दुनिया में लाखों- करोड़ों लोगों के पास आइडिया है, पर को कभी पूरा नहीं हो पाता, क्योंकि उसे स्टार्ट है नहीं किया गया। उसपे काम नहीं किया गया। जब तक वो आइडिया जमीन पर न उतरे। जब तक उस आईडिया के लिए खून पसीना न बहाना पड़े । जब तक उस आईडिया के लिए अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर न निकला जाए। जब तक उस आइडिया को पाने के रास्ते में 10, 20, 50, 500 बार आपका ईगो चोट ना खाए, तब तक आपका आईडिया उपलब्धि में नहीं बदल सकता।

साथियों घर पर बैठकर मत सोचिए घर से बाहर निकलिए। बहुत ज्यादा चिंता- चिंतन मत कीजिए, बाहर निकलिए। बहुत ज्यादा पहले से तकलीफों का, समस्याओं का, हर्डल्स का ,मुश्किलों का , इको- सिस्टम का, एनवायरमेंट का , बहुत ज्यादा बहाना मत बनाइए। खुद आकर सामना कीजिए !

किसी भी अच्छे आईडिया के लिए कोई बुरा वक्त नहीं होता और किसी भी बुरे आइडिया के लिए कोई अच्छा वक्त नहीं होता। कोई आदर्श परिस्थिति किसी को नहीं मिलती है। परफेक्ट परिस्थिति आएगी भी तो आपको पता नहीं चलेगा और धीरे-धीरे सब कुछ खत्म हो जाएगा।

अरे! कंघी खरीदने के लिए इतना भी इंतजार मत करो कि सर से बाल ही गायब हो जाए। याद रखिए साथियों “मन के सपनों से कुछ नहीं बदलेगा। बदलेगा तो एक ही चीज से स्टार्ट नाउ, स्टार्ट नाउ, स्टार्ट नाउ “।

Post a Comment

Previous Post Next Post