𝙏𝙝𝙚 𝙈𝙞𝙡𝙡𝙞𝙤𝙣𝙖𝙞𝙧𝙚 𝙁𝙖𝙨𝙩𝙡𝙖𝙣𝙚 in hindi | जल्दी अमीर बनने का सिर्फ एक ही तरीका ।

आपके दिमाग में किस इंसान की फोटो आती है जब कोई बोलता हैं ये व्यक्ति अमीर है। हो सकता है आप दुनिया के सबसे अमीर लोगो के बारे मे सोच रहे हो जैसे Ambani, Bill gates या हो सकता है आप बहत बड़े sports man और movie star के बारे में सोच रहे होंगे।

लेकिन शायद आप किसी 24 साल के लड़के के बारे में नहीं सोच रहे हो जो आपने basement में कोई काम कर रहा होगा और वो अपना business चला रहा होगा।

ज्यादातर लोग तो ऐसे सोचते ही नहीं की वो अमीर बन सकते है young age में। ज्यादातर लोग ये सोचते है की आप young होके आमिर बन सकते हो अगर आपके पास बहत ज्यादा talent हो या luck हो।

नहीं तो काफी time लगेगा अमीर बनने में। लोग ये कहते है की तुम सही तरीके से invest करो , पैसे को save करो। इसी तरह करने से शायद आप अमीर बन सकते हो। लेकिन हम जिन लोगो से पूछते है वो खुद अमीर नहीं है।

तो दोस्तों आज हम ऐसे लोगों से अमीर बनने के बारे में जानेंगे जो पहले गरीब थे और बाद में अमीर बन गए 34 years में। वो है Author MJ Demarco.

वो शुरू से जानते थे की वो 9 से 5 job करके अमीर बन नहीं पाएंगे। इसीलिए वो college ख़तम होने के बाद खुद का business start kar दिया लेकिन वो fail हो गये।

वो अपने घर पर रह के बहत कुछ try किये और fail हो गये। इस तरह रोज होने से उनको एक दिन गुस्सा आया और वो अपने घर छोड़ के एक city में चले गए। उस बक्त उनके पास सिर्फ $ 900  यानी Rs 65,000 थे और कोई नौकरी नहीं थे।

You Need to Have Courage :

दोस्तों ये आपका पहला lesson hai की आपके अंदर इतना courage होना चाहिए की अपने अंदर believe करे। और आप decision ले की मुझे life बदलनी है और अपने Goal या decision को follow Karna hai।

तो जब Author city में चले गए तो वो दुसरो के लिए website बनाना start कर दिया और धीरे धीरे वो popular होते गए और लोग उनके पास website बनाने आने लगे।

Then Author ने realise किया की वो पैसे तो कमा रहे है , लेकिन बो अपना Time लगाके पैसे कमा रहे थे। इसका मतलब ये था की अगर वो काम करना बंद कर देंगे तो पैसा आना भी बंद हो जायेगा।

तो उन्होंने काफी मेहनत करके एक website बनाया और उसे 1.2 million dollar में एक company को बेच दिया।

इसलिए दोस्तो आपको एक ऐसी skill सीखनी चाहिए क साए आपको काम करके पैसे मिल सके। यह एक बहुत ज़रूरी step hai.

3 Way to Get Rich :

दोस्तों Author हमको अमीर बनने के 3 ways बताये है।

1. Side Walk:

ज्यादातर गरीब और low middle class लोग side walk में होते है। जैसे कि मैं, उनको आपने पैसे पे कोई control नहीं होता है। और इसके अलावा  वो पैसे खर्च भी ऐसे करते है जैसे कल का कोई दिन है ही नहीं।

उन लोगो की कोई saving नहीं होती वो लोग एक salary से दूसरी salary तक चल रहे होते और वो हमेशा दुआ करते रहते है की उनके साथ कुछ अच्छा हो जाए।

सारे sidewalk बाले गरीब नहीं होते है। कुछ अमीर भी होते है लेकिन उनको पैसा खर्च करना नहीं आता। इसीलिए वो धीरे-धीरे गरीब हो जाते है। उनके पास financial management aur financial education नहीं होती ।

तो चाहे आप किसी side walk लोग को कितना भी पैसा देदे , वो हमेशा गरीब रहेंगे। क्यूकी ये उनकी mentality है। वो अभी saving कर नहीं पाएंगे अपनी future benefits के लिए।

वो बस अभी अच्छा feel करना चाहते है और इसीलिए वो कभी अमीर बन नहीं पाते और यही पे ज्यादा लोग होते है।

” आप अपने income का 10% save kare aur use Stocks, SIP mutual fund, Equity mutual fund, Bonds, PPF आदि  par invest Kare. आप जितना ज़्यादा सालों के लिए बिना निकाले invest करते रहेंगे, आपको उतना फायदा होगा। “

3 बात जो अपनी mind से निकाल दो :

1. LUCK IS NEEDED FOR WEALTH :

luck आपको wealth बनाने के लिए ज़रूरी है। इस believe को दिमाग से हटा दीजिये। ये बिल्कुल झूठ है। ज्यादातर लोग ये दोचते है की अमीर लोग बस lucky होते है। वो ऐसा इसीलिए सोचते है की वो देख नहीं पाते कि अमीर बनने के लिए कितनी मेहनत करी है।

Facebook CEO Mark Zuckerberg को सब कहते है वो कितना अमीर है। लेकिन कोई ये नहीं सोचता की वो बचपन से programming करते आ रहे है। उन्होंने programming me बहुत मेहनत की है, इतना कि कोई और दूसरे ने न कि हो।

2. WEALTH IS AN EVENT:

wealth कोई event नहीं है। ये एक process होता है। ऐसा नहीं होगा की आप कोई भी काम start करके crorepati बन जाओगे। जो भी millionaire बनते है बो 6 और 8 साल बाद बनते है , कड़ी मेहनत और problems ko solve करते हुए। बहुत से लोग बिजनेस में problems aane par wahi haar maan जाते है, ऐसे में उसे सफलता कैसे मिलेगी। ईश्वर भी आपको कुछ देने से पहले आपकी परीक्षा लेता है कि आप इसके काबिल है या नहीं।

दोस्तों कुछ बड़ा हासिल करने के लिए time तो लगता है।

3. OTHERS CAN GIVE YOU WEALTH :

दोस्तों दूसरे लोग आपको अमीर नहीं बना सकते है। कोई भी चैरिटी से अमीर नहीं बना। बहत study से ये पता लगा है की जो लोग lottery जीतते है वो दो साल के अंदर अपने पैसे खो देते है।

Example : एक टुटी हुई बाल्टी के बारे मे सोचिये की उसके अंदर आस पास बहत hole है। तो चाहे आप उसमे जितना भी पानी भर दे उसमे से पानी धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेगा।

यही चीजे आपके पैसो के साथ भी होती हैं। आपका mind set उस बाल्टी की तरह है। जब तक आप आपने mind set को सही नहीं करेंगे ,चाहे आपको जितना भी पैसा दे दिया जाए आप उसको saving कर नहीं पाएंगे।

इसीलिए दोस्तों दूसरे का wait करना बंद कर दीजिये। और ये मत सोचिये की कोई आपको पैसा देगा और आप millionaire बन जायेंगे। पैसे आपको छोटे-छोटे काम करके सवे करना होगा।

2.Slow lane:

ज्यादातर middle class लोग यही पे होते है। Doctor , Engineer और lawyer ये लोग पैसे बचाते है और unnecessary चीजे ख़रीदते नहीं। invest करते है और कभी न कभी वो अमीर बन जाते है।

ये तब अच्छा option है जब आपको आपको stability और security चाहिए life में। आप एक बात सोचो क्या आपको 60 साल में sports car चलाने में मजा आएगा।
उस money का क्या फ़ायदा जिसको आप enjoy न कर सके।

जिंदगी भर money कमाओ और एक दिन चले जाओ ,ये life भी क्या life है।

जो लोग slow lane में रहते है वो इस तरह life जीते है। मान लीजिये की आपका छोटा सा accident हो गया है तो क्या आप bed में रहकर भी पैसा कमा कर सकते है।

3.The Fast lane :

ये ऐसा तरीका है जहाँ आप जल्दी जल्दी आमिर हो सकते हो और अपनी life enjoy कर सकते हो। आपको ऐसी assets create करना है जो आपके लिए पैसा कमाएं जब आप सो रहे होंगे।

example : अगर आप ने एक app बनाया iphone के लिए , फिर आप उसको $1 में बेच रहे हो तो ये एक assets होता है। की आपने ek बार app बना दिया और लोग उसको खरीदते रहेंगे जब आप सो भी रहे होंगे।

या मान लीजिये आप एक flat खरीद के उसको rent में दे दिया तो आपके पास money आएगा आप सो रहे हो या बैठे हो। इसको बोलते है passive income.

और यही सबसे important चीज है fast lane में आने की।

दोस्तों आज कल बहुत तरीके है passive income ke , आप मेरे online business ideas को पढ़के जान सकते हो।

The Millionaire Fastlane एक बहुत अच्छी book है । आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए । YouTube se कई summaries mil jaati hai par vo complete nahi hoti.  Aur aise me hame complete information nahi mil paati aur yaha-vaha bhatakte रहते है। इससे अच्छा है कि आप summaries ko Khud padhe. आपको ज़्यादा नॉलेज मिलेगी और future me bhi kaam आएगा ।

याद रखे .. जो व्यक्ति कुछ नया सीखता रहता है वहीं दूसरो से और अपने बीते कल से आगे बढ़ता जाता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post