Secret of Albert Einstein । अनोखे Albert Einstein



बड़े बड़े लोगो से बड़ी बड़ी बाते सीखी जा सकती हैं। ये लोग हमें प्रेरणा देते है , तो आयिए आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करे जो वास्तव में अद्भुत , अनुपम , अद्वितीय था। जिन्हे Times magazine ने Person of the Century कहा, उनका नाम था Albert Einsten।

आइंस्टीन बचपन से ही पढ़ाई में बहुत कमजोर थे।उनको mathematics नहीं आती थी। बच्चे उनका बहुत मजाक उड़ाते थे। पर वो भोला भाला लड़का कुछ नहीं कर सकता था और वहीं जिसे ‘आई अम स्टुपिड‘ गया वहीं विश्व का महानतम गणितज्ञ बना । उनकी खोजो के लिए उन्हें फिजिक्स मे नोबेल प्राइज मिला ।


“इंसान किसी भी एक चरण से आगे बढ़ते हुए उत्कर्ष के दर्शन को जिंदगी में अपनाते हुए श्रेष्ठता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंच सकता है “

आइंस्टाइन अपने घर की बालकनी के बाहर खड़े होकर आकाश की ओर देखा करते थे ,घंटो गुजर जाते थे,एक बार उनकी एक सेवक ने आइंस्टीन के मित्रो से कहा – “मेरे मालिक बहुत टाइम खराब करते हैं, खाली आकाश की ओर देखते रहते है”। उनके मित्र ने कहा – “तुम समझोगी नहीं, जब तुम्हारा मालिक आकाश की ओर देख रहा होता है तो वह दुनिया का सबसे व्यस्त व्यक्ति होता है।”

आइंस्टीन अपने काम को बहुत ध्यान से किया करते थे। अपने काम में वे मस्त – मौला हो जाते थे । वे बहुत अच्छे अध्यापक भी थे, वे बात-चीत से बात आगे बढ़ाते थे और वे बहुत ही साधारण व्यक्ति थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post