सोचने का तरीका बदलो । Employee Vs Owner


आज की इस पोस्ट में हम Robert Kiyosaki की Book “Rich Dad’s Increase Your Financial IQ: Get Smarter with your Money” से Financial IQ सीखेंगे जो हमें नौकरी नहीं बल्कि मालिक कैसे बनना है यह सिखाएगी ।

Financial IQ No 1:- Making More Money

पहले high income वाले skills सीखो,जिससे कम टाइम में हम ज़्यादा पैसा कमा सके

High income वाले skills सीखो ।

1969 में रॉबर्ट Robert Kiyosaki ने मरीन अकैडमी में 4 साल का कोर्स कंप्लीट किया और उन्हें उस पोस्ट पर साल के ₹500000 के करीब salary मिलती थी। जो उस वक्त में काफी अच्छी salary होती थीं। तब उन्होंने Financial IQ No 1 इस्तेमाल करके  XEROX company में ₹720/month में Sales का किया और वे अपने region के best salesman बनने में कामयाब हुए, ताकि वो अपना खुद का business खड़ा कर सके ।

उन्होंने अपनी sales skills से काफी money wallets बेचकर पैसे कमाए। पर एक competitor ने उन्हें कॉपी कर लिया, उनकी sales घटने लगीं ,उन्हें बहुत नुकसान हुआ। License, Name logos, होने के बावजूद भी बिजनेस में लॉस हुआ।

आखरी मे उन्होंने अपने competitor को join कर लिया और wallet उनसे बनवाकर खूब पैसे कमाया।

Financial IQ No 2:- Protecting Your Money

जितना हो सके tax कम दो, lawyer etc; को कम पैसे  दो

अधिक टैक्स से अपने पैसे बचाएं ।

अपने कमाए हुए पैसे को tax से ज़्यादा से ज़्यादा बचाना चाहिए । Tax Book में ही 95% pages हैं जिसमें टैक्स से बाचने के methods हैं और 5% pages tax देने के बताए गए है। इसलिए  Financial IQ बढ़ा के टैक्स save कर सकते हैं।

Financial IQ No 3:- Budgeting Your Money

Salary चाहे जितनी भी कम क्यों ना हो, पहले saving और investment के लिऐ पैसा रखो और बाद में बाक़ी खर्चे निकालो।

Investment के लिए पैसे बचाएं ।

Middle class और poor class family हमेशा पहले अपने घर,बिजली,राशन etc के खर्चे करते है और investment, saving सबसे आखरी में, इससे हमारे पास कभी हुई पैसा इकठ्ठा नहीं हो पाएगा और investment भी नहीं कर पाएगा।

Financial IQ No 4:- Improving Your Financial Information

जितना हो सके औरो के experiences से सिखो । Successful लोगों की books पढ़ो।

Saving पहले खर्चा बाद में।

अगर Middle class person के पास ₹200000 है तब वह उसे खर्चा कर देता है पर Financial IQ वाला person उस ₹200000 को इन्वेस्ट करके ₹400000 में कन्वर्ट कर लेता है और उसे एक्स्ट्रा पैसे से अपने लिए expenses (cars, bikes etc) खरीदता है। इस तरह से वह free में expense खरीद रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post